बैंक खाते के चलते कोई काम रुका हो तो घर बैठे भी खोल सकते हैं अपना खाता।

खाता हो या लोन अब आप भी घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं एक प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से कहीं भी, कभी भी

हम आपकी ऑनलाइन से जुडी हर समस्या को समाधान करेंगे सिर्फ आप अपनी समस्या को हमारे तक पहुचाएं, यह अकाउंट या लोन लेने के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा यदि कोई आपसे मांग करता है तो नजदीकी शाखा में शिकायत दर्ज करें।

HDFC बैंक में ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोले या लोन लें:-
क्लिक करें और सारी जानकारी को भरें👇


ख़ास बात यह है की:-
ब्याज की बात करे तो HDFC बैंक के सभी सेविंग अकाउंट में 4% Annual Interest मिलता है, साथ ही यह हर 6 महीने में कस्टमर के अकाउंट में जमा कर दिया जाता है।

लेकिन इससे पहले हम इसकी जरुरी जानकारियों को देख लेते है:–
Eligibility & Documents
  • भारतीय निवासी।
  • आधार कार्ड।
  • PAN Card
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
Minimum Balance & Charges
HDFC बैंक में मिनिमम बैलेंस का चार्ज – टाइप ऑफ़ अकाउंट पर निर्भर करता है जैसे –
  • Metro Cities – शहर की ब्रांच में खाता खोलते है पर मिनिमम 10000 रुपये।
  • Semi-Urban – अर्धशहरी ब्रांच में आपको 5000 रुपये जमा करने होंगे।
  • Gramin – ग्रामीण ब्रांच में 2500 रुपये का मिनिमम बैलेंस है।

ब्याज दर:-
  • Two Wheeler Loan: 9.8% - 15%
  • Four Wheeler Loan: 5% - 7.15%
  • Business Loan: 11% - 15.75%
  • Gold Loan: Start from 9.5%

Noteकृपया अधिक जानकारी के लिए शाखा या वेबसाइट पर जाएं।

आप सभी के लिए हम सभी जानकारियों को हमेशा लिखते रहेंगे अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखिए।
धन्यवाद।


किसी भी प्रकार के जानकारी के लिए संपर्क करें।
रिद्धि सिद्धि प्रज्ञा केंद्र
लोहराही, छत्तरपुर, झारखण्ड
संपर्क नं0: +916204756629

Comments