आरोग्य संजीवनी बीमा

SBI General Insurance ने लांच किया आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य बीमा, जानें इस पॉलिसी की खास बातें:


कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए SBI General Insurance ने भी आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य बीमा लांच कर दिया है। यह इंश्योरेंस स्कीम काफी किफायती है और SBI General Insurance द्वारा लांच किए जाने से ग्रामीण भारत के लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे। भारत में 50 फीसद लोगों के पास भी स्वास्थ्य बीमा नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए बीमा क्षेत्र के नियामक इंश्योरेंस रेगुलेटरी डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने स्टैंडर्ड हेल्थ कवर पॉलिसी अरोग्य संजीवनी का खाका खींचा था। सभी बीमा कंपनियों को अपने स्वास्थ्य बीमा उत्पाद में आरोग्य संजीवनी को शामिल करना अनिवार्य है। इस साल एक अप्रैल से इसे आरंभ किया गया है। इसके तहत सभी बीमा कंपनियां को एक लाख रुपए का न्यूनतम कवरेज देना होगा और अधिकतम कवरेज 5 लाख रुपए का होगा।

यह पॉलिसी इंडिविजुअल और फैमिली फ्लोटर दोनों आधार पर उपलब्ध होगी। 18 से 65 साल के लोग इस बीमा लेने के योग्य होंगे। इसके कवर में कोरोना के उपचार को भी शामिल कर दिया गया है, ताकि इस पॉलिसी को लेने वालों को अलग से कोरोना कवर नहीं लेना पड़े।

प्रमुख विशेषता:
बीमा का फायदा है:-
  • 45 साल की आयु तक के ऐसे लोगों के लिए मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होगी, जिनकी पहले की मेडिकल हिस्ट्री ना हो।
  • फैमिली फ्लोटरः एक प्लान से ही पूरी फैमिली कवर होगी।
  • रोड एम्बुलेंस कवर।
  • एक लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर।
  • जीवन भर रिन्यू कराने का विकल्प।
  • सेक्शन 80D के तहत कर छूट का लाभ।

इस योजना के तहत कवर होगा:-
  • आपके अस्पताल का रूम रेंट, बोर्डिंग से संबंधित खर्च और डॉक्टर की फीस।
  • नर्सिंग से जुड़े खर्च, ऑपरेशन थिएटर और आइसीयू के चार्जेज।
  • आयुष ट्रिटमेंट।
  • प्री-हॉस्पिटलाइजेशन 30 दिन तक के खर्च, पोस्ट हॉस्पिटलाइजेशन 60 दिन तक के खर्च।


इस योजना का लाभ लेने के लिए संपर्क करें।
रिद्धि सिद्धि प्रज्ञा केंद्र
लोहराही, छत्तरपुर, झारखण्ड
संपर्क नं0: +916204756629

Comments